अभिरा को होगा अपनी गलती का एहसास,कावेरी करेंगी बड़ा ऐलान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: __abhimaan_1

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित के जाने के बाद रूही की ज़िंदगी मुश्किलों से भर जाएगी

Image Source: __abhimaan_1

वहीं दूसरी तरफ अभिरा और अरमान भी पोद्दार हाउस में दोबारा एंट्री कर ली है

Image Source: __abhimaan_1

सीरियल में की अब तक आपने देखा, अरमान रोहित और शिवानी का अंतिम संस्कार करता है

Image Source: __abhimaan_1

रूही अपनी जान देने की कोशिश करती है लेकिन अरमान सही समय पर आकर रूही की जान बचा लेता है

Image Source: __abhimaan_1

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अरमान के आने के बाद विद्या ऐलान करेगी कि वो अरमान को रोहित की जगह दे देगी

Image Source: __abhimaan_1

लेकिन विद्या कावेरी से कहेगी कि अरमान को पोद्दार फर्म का मालिक बना देना चाहिए

Image Source: IMDb

वहीं संजय कावेरी को समझाएगा कि रोहित के दाने के बाद बिजनेस को संभालने वाला कोई नहीं है

Image Source: starplus/Instagram

फिर कावेरी ऐलान करेगी कि वो अरमान को अपना बिजनेस नहीं हथियाने देगी

Image Source: __abhimaan_1

वहीं अरमान रूही और उसके बच्चे की देखभाल करेगा समय के साथ अरमान रूही के करीब आ जाएंगा

Image Source: __abhimaan_1

अभिरा को समझ आएगा कि रूही को अपन सेरोगेट बनाकर उसने कितनी बड़ी गलती की है

Image Source: __abhimaan_1