फिल्म नहीं असल जिंदगी में भी ये सितारे है विक्की डोनर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/ayushmannk

आयुष्मान खुराना की फिल्म विक्की डोनर आई थी

Image Source: insta/ayushmannk

अपनी डेब्यू फिल्म में उन्होंने स्पर्म डोनर की भूमिका निभायी थी

Image Source: insta/ayushmannk

आयुष्मान को अपनी पहली फिल्म के लिए अवार्ड भी मिला था

Image Source: insta/ayushmannk

लेकिन एक्टर असल जिंदगी में भी स्पर्म डोनेट कर चुके हैं

Image Source: insta/ayushmannk

आयुष्मान ने 20 की उम्र में अपना स्पर्म डोनेट किया था

Image Source: insta/ayushmannk

टीवी सीरियल मधुबाला, पवित्र रिश्ता, बेगुसराय मे मनीष नागदेव ने अहम किरदार निभाया था

Image Source: insta/manishnaggdev

मनीष असल जिंदगी में स्पर्म डोनर रह चुके हैं

Image Source: insta/manishnaggdev

उन्होंने चेन्नई में अपने किसी फैन के कहने पर डोनेट किया था

Image Source: insta/manishnaggdev

डायरेक्टर अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप भी पेशे से डायरेक्टर है

Image Source: IBDb

इन्होंने ही सलमान खान की फिल्म दबंग डायरेक्ट की थी

Image Source: IMDb

एक इंटरव्यू में बताया था कि दिल्ली के कॉलेज में पढ़ाई करते थे

Image Source: insta/shirazhenry

उस दौरान वे स्पर्म डोनेट का पार्ट टाइम जॉब करते थे

Image Source: insta/sanketbankermusic