लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ से का फलक नाज ने जाना हाल?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: falaqnaazz

दीपिका कक्कड़ और फलक नाज पहले बहुत अच्छी दोस्त थीं, दोनों अक्सर साथ में सोशल मीडिया पर मस्ती करते थे

Image Source: ms.dipika

लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच किसी बात को लेकर दूरी आ गई थी जिससे उनके बीच अनबन हो गई थी

Image Source: falaqnaazz

दोनों ने एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट करना और साथ में दिखना बंद कर दिया था

Image Source: ms.dipika

इस बीच दीपिका कक्कड़ के लीवर कैंसर की खबर सुनकर सभी चौंक गए, खासकर उनके करीबी दोस्त

Image Source: ms.dipika

जैसे ही फलक को इस बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत दीपिका को कॉल करने की कोशिश की थी

Image Source: falaqnaazz

लेकिन दीपिका ने उनका फोन नहीं उठाया,फलक ने कई बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला

Image Source: falaqnaazz

फलक ने कहा कि भले ही अब दोनों की दोस्ती पहले जैसी नहीं रही, लेकिन वो दीपिका की तबीयत को लेकर बहुत चिंतित हैं

Image Source: falaqnaazz

फलक ने सोशल मीडिया पर भी दीपिका के जल्दी ठीक होने की दुआ की और फैंस से भी प्रार्थना करने को कहा

Image Source: falaqnaazz

फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि इस मुश्किल घड़ी में दोनों के बीच की दूरियां मिट जाएं और एक बार फिर उनकी दोस्ती मजबूत हो जाए

Image Source: ms.dipika