भाबीजी घर पर है में अंगूरी भाभी की भूमिका निभा शिल्पा शिंदे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

शिल्पा शिंदे फिलहाल छोटे पर्दे से दूर हैं और अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं

शिल्पा 46 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं, हालांकि कई एक्टर्स को वो डेट कर चुकी हैं

शिल्पा छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन रील्स के जरिए फैंस को खुद के बारे में अपडेट देती रहती हैं

इतना ही नहीम इंस्टाग्राम के जरिए शिल्पा शानदार कमाई करती हैं

शिल्पा बीच-बीच में कई ब्रांड एंडोर्समेंट में भी नजर आती हैं

शिल्पा का फिलहाल छोटे पर्दे पर वापसी का कोई इरादा नहीं है

रिपोर्ट कि मानें तो फिलहाल शिल्पा ओटीटी पर सक्रिय हैं

शिल्पा ओटीटी पर बच्चों के एक डांस रियलिटी शो में बतौर जज दिख रही हैं

इस शो का नाम है डांस गुरुकुल