शिवांगी जोशी संग रिलेशनशिप पर कुशाल टंडन ने किया खुलासा कुशाल टंडन टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं कुशाल के पॉपुलर सीरियल में बरसातें भी रहा है जो सोनी टीवी पर प्रसारित होता था इस सीरियल में कुशाल की जोड़ी शिवांगी जोशी के साथ चर्चा में रही टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कुशाल टंडन ने खुलासा किया है इस दौरान कुशाल ने शिवांगी जोशी के साथ रिश्ता कबूल किया है कुशाल ने बताया कि शिवी संग उनकी लव स्टोरी स्लो है लेकिन चल रही है कुशाल टंडन से शिवांगी जोशी लगभग 13 साल छोटी हैं एक्टर ने ये भी बताया कि उनकी मां शादी करवाना चाहती थीं कुशाल टंडन फिलहाल शादी के मूड में नहीं हैं लेकिन करेंगे