दीपिका सिंह हुईं अस्पताल में भर्ती, अचानक बिगड़ी तबीयत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: deepikasingh150

एक्ट्रेस दीपिका सिंह सीरियल 'दीया और बाती हम' से घर घर फेमस हुई थी

Image Source: deepikasingh150

आज भी लोग उनको संध्या के नाम से जानते हैं और पहचानते हैं

Image Source: deepikasingh150

दरअसल एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर हेल्थ से रिलेटेड स्टोरी लगाई है

Image Source: deepikasingh150

उस स्टोरी में वो हॉस्पिटल में एडमिट नजर आ रही हैं

Image Source: deepikasingh150

उनके हाथों में ग्लूकोज ड्रिप लगा हुआ है

Image Source: deepikasingh150

उन्होंने स्टोरी लगाते हुए लिखा है, यही मेरी जिंदगी की सच्चाई भी है, लो बीपी

Image Source: deepikasingh150

एक बार फिर मेरी जान बचाने के लिए डॉक्टर को धन्यवाद

Image Source: deepikasingh150

लो बीपी के वजह से दीपिका सिंह को एडमिट होना पड़ा

Image Source: deepikasingh150

आपको बता दें उन्होंने टीवी सीरियल मंगल लक्ष्मी से टीवी पर कमबैक किया है

Image Source: deepikasingh150