ये रिश्ता के नए प्रोमो को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं

प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिरा अरमान को चाहने लगी है

उसके अंदर भी अरमान का हाथ थामने की चाह आ चुकी है

और वहीं रूही भी चाहती है कि अरमान सबके सामने उसे अपनाए

प्रोमो में घर वाले और अरमान, अभिरा और रूही पूजा करते नजर आते हैं

जहां अभिरा-अरमान आगे बढ़कर पूजा करने लगते हैं

ये देख रूही बुरा फील करती है और अरमान से दिल की बात कहती है

रूही की ये बात सुनकर अरमान अपनी फीलिंग्स और जिम्मेदारियों में उलझ जाता है

प्रोमो देख कर फैंस के तरह तरह के रिएक्शन देखने को आए हैं

जहां कुछ एक्साइटेड हैं तो कईं लव ट्रायंगल पसंद नहीं कर रहे हैं