बिग बॉस ओटीटी2 में एल्विश और मनीषा की दोस्ती फैंस खूब पसंद करते थे

ये बात तो किसी से नहीं छिपी है कि एल्विश हमेशा किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में आ जाते हैं

एल्विश ने हाल ही में बताया कि मनीषा ने उन्हें सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया था

उन्होंने मनीषा को एक लेकर इंटरव्यू में कहा था कि ये सब बच्चों वाली हरकते हैं

अब मनीषा ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है

उन्होंने ने एक वीडियो शेयर कर बताया की किस वजह से उनकी दोस्ती में दरार आई

मनीषा ने कहा हां मैने एल्विश को अनफॉलो किया जिसकी वजह है कि

एल्विश के दोस्त लवकेश कटारिया मेरे पास एक डील लेकर आए थे

हमें साथ में कोलैब्रेट करना था और मैं मान गई

लेकिन एल्विश ने कवर फोटो में अपना और अक्षय कुमार का फोटो लगाया, जिसें मैने चेंज करने को बोला

मेरी टीम ने एल्विश की टीम से बात भी की और काफी रूड टोन में वे बोले कि फोटो चेंज नहीं होगी

इसलिए मैंने एल्विश को अनफॉलो किया क्योंकि उनमें ईगो है तो मेरी भी सेल्फ रिस्पेक्ट है

दिखावे की दोस्ती ज्यादा दिन कैरी नहीं कर सकते