आज के एपिसोड में देखा कि अनुपमा ने रेस्टॉरेंट को बचाने की ठान ली है

आगे देखने को मिलेगा कि बापूजी अनुपमा को सही राह दिखाएंगे

अनुपमा कम्पटीशन में हिस्सा लेने से डरेगी

वो कहेगी कि वहां तो काफी बड़े-बड़े शेफ आएंगे

जहां बापूजी उसका हौसला बढ़ाएंगे और हिस्सा लेने को कहेंगे

आगे रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा बापूजी की बात मानकर हिस्सा लेगी

और कम्पटीशन जीतकर रेस्टॉरेंट के सारे लोन चुका देगी

इस तरह रेस्टॉरेंट बच जाएगा और अनुपमा की वजह से अच्छा चलने भी लगेगा

वहीं तोषु फिर अपनी नौकरी छूटने का बोझ अपनी मां के सिर डालेगा

बाद में तोषु और वनराज दोनों मिल कर उसे खरी-खोटी भी सुनाएंगे