अनुज कपाड़िया अनुपमा सीरियल का काफी पसंदीदा किरदार है

लेकिन कुछ दिनों से अनुज के शो छोड़ने की खबरें आ रही हैं

अनुपमा बंगाली सीरियल श्रीमोयी से इंस्पायर्ड है

और ओरिजिनल स्क्रिप्ट के मुताबिक शो में अनुज मर जाएंगे

जिसे सुनकर फैंस काफी परेशान हो गए हैं

इसी के चलते शो की श्रुति यानि सुकृति कांडपाल से भी बात की गई

फिल्मीबीट के मुताबिक सुकृति से गौरव खन्ना के शो को छोड़ने के लिए पूछा गया

और सुकृति ने जवाब देने के बजाय सवाल को टाल दिया

जिसकी वजह से फैंस काफी चिंता में आ गए हैं

सुकृति के इस रिएक्शन से अनुज के मरने की खबरें और बढ़ गई हैं