आरती सिंह 25 अप्रैल को बिजनेसमैन दीपक चौहान संग शादी करेंगी

उनकी शादी को लेकर तरह-तरह की डिटेल्स सामने आ रही हैं

हाल ही में उनके ब्राइडल शॉवर को लेकर भी अपडेट सामने आया है

फिल्मीबीट के मुताबिक आरती का ब्राइडल शॉवर कश्मीरा शाह होस्ट करेंगी

कश्मीरा शाह कृष्णा अभिषेक की पत्नी और आरती की भाभी हैं

ब्राइडल शॉवर मुंबई के एक पॉश रेस्टॉरेंट में होगा

ब्राइडल शॉवर का थीम 'be fabulous' है

शादी की गेस्ट लिस्ट की बात करें तो वहां कईं सेलेब्स इन्वाइटेड हैं

आरती के मामा गोविंदा से लेकर करण-बिपाशा भी शादी में आ सकते हैं

इनके साथ नीलम कोठारी, समीर सोनी, रश्मि देसाई के भी नाम शामिल हैं