प्रिंस नरूला 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे

प्रिंस ने एक्ट्रेस युविका चौधरी संग साथ फेरे लिए थे

फैंस दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं

प्रिंस-युविका की मैरिज लाइफ अच्छी चल रही है

कपल की शादी को 6 साल हो चुके हैं

लेकिन अभी तक वो दोनों पैरेंट्स नहीं बने हैं

अब हाल ही में प्रिंस कॉमेडिन भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आए थे

इस दौरान भारती ने प्रिंस से कहा आपका गोला कब होगा

आगे वे कहती हैं जल्दी कर लो यार हम चाहते हैं आप दोनों पति-पत्नी भी थोड़े बूढ़े लगो

प्रिंस बोले जल्द आएगा मुझे बच्चा तब करना था जब मुंबई में मेरा घर और कार हो

एक्टर अब अपने सारे सपने पूरा कर चुके हैं

ऐसे में कपल बेबी प्लानिंग कर सकते हैं