अनुपमा में तोषु का किरदार आशीष मेहरोत्रा निभाते हैं

तोषु का रोल निभाने के लिए उन्हें काफी हेट भी मिलती है

हाल ही टेलीचक्कर के इंटरव्यू में उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात की

उन्होंने कहा कि तोषु शुरुआत में ग्रे करैक्टर था जो ब्लैक बनता जा रहा है

और अपनी परफॉरमेंस के इस पूरे प्रोसेस को वो काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं

आशीष को फैंस से जितनी हेट मिलती है वो उतना ही रोल को एन्जॉय करते हैं

आगे उन्होंने ये भी कहा कि रुपाली संग उनकी काफी गहरी दोस्ती है

वे उनको मां नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह देखते हैं

और शूटिंग खत्म होते ही दोनों वापिस एक जैसे हो जाते हैं

सोशल मीडिया पर भी दोनों अक्सर साथ में फोटोज पोस्ट करते रहते हैं