सबा इब्राहिम ने खालिद नियाज से साल 2002 में शादी की थी

शादी के बाद ससुराल वालों के साथ उन्होंने यह पहली ईद मनाई है

सबा टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन और दीपिका कक्कड़ की ननद हैं

वह एक यूट्यूबर हैं और पहली ईद का व्लॉग भी पोस्ट कर चुकी हैं

गांव में ससुरालियों ने पहली ईद पर उनको खूब प्यार दिया

सबा ने मेहंदी से अपना नाम पति के हाथ पर लिख दिया

यूट्यूबर ने इस मौके पर शीर खुरमा, खीर और दही बड़े जैसे कई पकवान बनाए

पति खालिद ने खास ईदी दी जिसमें दो हैंपर और गुलाब का गुलदस्ता था

ससुर से उन्हें पैसे और सास ने गोल्ड ईयररिंग्स तोहफे में दिए

वह अपने मायके वालों को याद करके इमोशनल भी हो गईं