अनुपमा सीरियल इस समय टॉप पर चल रहा है

शो ने कई स्टार्स की किस्मत बदली है

इनमें से ही एक हैं डांस इंडिया डांस के कुंवर अमरजीत सिंह

कुंवर इन दिनों सीरियल अनुपमा में नजर आ रहे हैं

शो में अमर तपिश उर्फ टीटू का किरदार निभा रहे हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं

इस बीच एक्टर ने अपने स्ट्रगल डेज को याद किया है

कुंवर ने हाल ही में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू अपने उस बूरे दौर के बारे में बताया है

एक्टर ने कहा कि मेरी जर्नी बहुत लंबी रही है और बहुत उतार चढ़ाव भरी रही है

उन्होंने बताया कि कोविड के पहले और उसके बाद के 2 साल मेरे लिए सबसे मुश्किल रहे हैं

मेरे पास कोई काम नहीं था, पैसे नहीं बचे थे जो कुछ भी रखा था उसी में जीना था

कुंवर ने कहा कि मैंने घर से बाहर जाना बंद कर दिया था

एक्टर ने कहा लोगों ने उन्हें ताने मारे हैं कि अब इसके पास काम नहीं है इसका करियर खत्म हो गया