टीवी के पॉपुलर एक्टर में शुमार हैं अंगद हसीजा

एक्टर ने सीरियल विदाई से पॉपुलैरिटी गेन की

इन दिनों अंगद कैसे मुझे तुम मिल गए में नजर आ रहे हैं

लेकिन एक्टर को शोहरत हासिल करने में काफी पापड़ बेलने पड़े

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी स्ट्रगल जर्नी पर बात की

अभिनेता ने बताया 2005 में मुंबई आकर उन्होंने काफी स्ट्रगल किया

एक्टर डांस क्लास जॉइन कर वहां से ऑडिशन के लिए जाते थे

एक्टर का कहना है कई बार मेहनत करने के बाद भी चीजें सही नहीं होती

एक्टर का कहना है स्ट्रगल के बाद कुछ अचीव करने पर पता चलता है की सक्सेस मिल रही है

अंगद हसीजा का मानना है किस्मत के साथ लक भी मायने रखता है