अभिनेता वकार शेख फेमस टीवी शो अनुपमा में नजर आ रहे हैं

इस शो में वह यशदीप का किरदार निभा रहे हैं

यशदीप के रोल से वह फैंस के बीच छाए रहते हैं

लेकिन एक्टर से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है

दरअसल वकार उर्फ यशदीप अब ओटीटी में काम ढूंढ रहे हैं

एक इंटरव्यू में वह बोले कि टीवी पर काम करके आप बहुत कुछ सीखते हैं

लेकिन अब वह टीवी के बाद ओटीटी पर काम करना चाहते हैं

वकार के मुताबिक ओटीटी की अपनी एक ऑडियंस है

अच्छे प्रोजेक्ट के लिए वह बोल्ड और इंटिमेट सीन्स देने को भी तैयार हैं

अभिनेता उम्मीद कर रहे हैं कि वह ओटीटी पर कुछ अलग कर पाएंगे