अनीता ने शो इधर उधर से अपना करियर शुरू किया था

अनीता ने कभी सौतन कभी सहेली, काव्यांजलि,क्योंकि सास भी कभी बहू थी,ये हैं मोहब्बतें में काम किया

सीरियल ये हैं मोहब्बतें में शगुन के किरदार से उन्हें घर-घर में पहचान मिली

अनीता कुछ तो है,ये दिल,कृष्णा कॉटेज जैसी कई फिल्मों में नजर आईं

इसके बाद अनीता को नागिन 3 में नागिन का रोल मिला और अनीता छा गई

उन्हें नागिन के लुक में लोगों ने खूब पसंद किया

फिलहाल मां बनने के बाद से एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर हैं

अनीता हसनंदानी टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में डिप्रेशन से जूझ रही थीं

फिल्मों और टीवी सीरियल्स के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी

काम ना मिलने की वजह से एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं