सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान साइबर अटैक से भारत में लोगों से जानकारी चुराने की साजिश कर रहा है



देश की सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार +91 7340921702 जैसे नंबर से आ रही कॉल्स खतरनाक हो सकती हैं



स्पूफिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हैकर्स असली नंबर छुपा देते हैं और आपको एक फेक नंबर दिखता है



हैकर्स यूजर्स को झांसे में लेकर उनकी निजी जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं



आपके कॉल उठाते ही मोबाइल डिवाइस को हैक या ट्रैक किया जा सकता है



कुछ यूजर्स को व्हाट्सएप संदिग्ध फाइलें, लिंक और वीडियो के जरिए भी टारगेट किया जा रहा है



सरकार और सुरक्षा एजेंसी ऐसी संदिग्ध कॉल्स और लिंक को नजरअंदाज करने की सलाह देती है



अनजान इंटरनेशनल नंबर से कॉल आने पर कभी भी रिसिव न करें



ऐसे नंबरों से कॉल आने पर इसकी रिपोर्ट नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पोर्टल(https://cybercrime.gov.in) पर जरूर दें.



संदिग्ध कॉल्स से सावधान रहें और अपनी डिजिटल सुरक्षा के लिए सतर्क रहना ही सबसे बेहतर बचाव है