ये है दुनिया का सबसे सस्ता फोन, UPI पमेंट भी होगा आसान

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

क्या आपको पता है दुनिया का सबसे सस्ता फोन किस देश के पास है.

Image Source: X

आपको इसके लिए ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि दुनिया का सबसे सस्ता फोन भारत के पास है.

Image Source: X

भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास एक ऐसा फोन है जो सबसे सस्ता तो है ही साथ में इससे UPI जैसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

Image Source: X

मुकेश अंबानी के इस फोन का नाम Jio Bharat K1 Karbonn है, आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

Image Source: X

इस फोन को 1000 mAh की बैटरी से पावर मिलती है और फोन के रियर में डिजिटल कैमरा भी दिया गया है.

Image Source: X

यह फोन 23 लैंग्वेज को सपोर्ट करता है और इस फोन में मनोरंजन के लिए Jiocinema ऐप भी दिया गया है.

Image Source: X

मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के पास इस फोन के लिए 123 रुपए वाला रिचार्ज प्लान है.

Image Source: X

इस रिचार्ज प्लान में ये फोन हर रोज 0.5GB डेटा, फ्री कॉलिंग और 300 SMS ऑफर करता है.

Image Source: X

यह फोन मात्र 699 रुपये की कीमत में आपको Amazon पर मिल जाएगा.

Image Source: X