ये हैं रोटी बनाने वाली 5 सबसे सस्ती मशीनें, काम हो जाएगा बेहद आसान

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

घर में रोटी अगर चंद मिनटों में बनानी है तो आज ही ले आए रोटी मेकर.

Image Source: X

रोटी मेकर एक इलेक्ट्रॉनिक रोटी बनाने की मशीन होती है जिससे आपको रोटी अपने हाथ से बनाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी.

Image Source: X

यह मशीन वैसे तो मार्केट में बहुत सारी उपलब्ध है. हम आपको 5 सबसे सस्ते ऑप्शन्स बताएंगे.

Image Source: X

Longway Electric Roti Maker- रोटी बनाने वाली इस मशीन को अमेजन पर 59% की छूट के बाद 1999 रुपए में बेचा जा रहा है.

Image Source: X

Libra Electric Roti Maker- अमेजन पर 27% डिस्काउंट के बाद इस रोटी बनाने वाली मशीन को 2399 रुपए में बेचा जा रहा है.

Image Source: X

BAJAJ Electric Roti Maker- बजाज कंपनी का इलेक्ट्रॉनिक रोटी मेकर आपको 20% डिस्काउंट के बाद 2464 रुपए में मिल जाएगा.

Image Source: X

Digismart Roti Maker: रोटी बनाने वाली इस मशीन को 38% डिस्काउंट के बाद 1599 रुपए में बेचा जा रहा है.

Image Source: X

Prestige Roti Maker: यह रोटी मेकर 10% डिस्काउंट के बाद 2470 रुपए में बेचा जा रहा है.

Image Source: X

रोटी बनाने वाली इन मशीन में से आपको फूली हुई रोटियां मिलेंगी और ये सभी मशीन में आपको 1 साल की वारंटी मिल जाएंगी.Chapati Maker: रोटी बनाने वाली इन मशीन में से आपको फूली हुई रोटियां मिलेंगी और ये सभी मशीन में आपको 1 साल की वारंटी मिल जाएंगी.

Image Source: X