महिलाओं के लिए सुरक्षा कवच हैं ये 5 Mobile App, इमरजेंसी में आएंगे काम

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

अक्सर हम अपनी मां, पत्नी , बहन या महिला मित्र की सेफ्टी को लेकर चिंता में रहते हैं.

Image Source: X

अगर वह हमसे दूर होती है तो हमें उनकी चिंता होने लग जाती है.

Image Source: X

आज हम आपको ऐसे 5 ऐप्स बताएंगे जो इमरजेंसी के समय महिलाओं को सबसे ज्यादा काम आएंगे.

Image Source: X

Safetipin- यह ऐप शहर के सेफ और अंसेफ स्पॉट के बारे में बताता है. इसमें एरिया के हिसाब से रियल टाइम ट्रैकिंग, आपातकालीन अलर्ट और सेफ्टी स्कोर रेटिंग की सुविधा भी दी गई है.

Image Source: X

BSafe- यह ऐप रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग , इमरजेंसी अलर्ट और फेक कॉल ब्लॉक करने की सुविधा देता है.

Image Source: X

Circle of 6- इस ऐप में 6 परिवार के मेंबर या फिर भरोसेमंद दोस्तों को जोड़ा जा सकता है, ताकि इमरजेंसी के समय उनसे तुरंत संपर्क किया जा सके.

Image Source: X

VithU- इस ऐप की मदद से आप सिर्फ दो क्लिक में SOS मेसेज भेजा जा सकता हैं इसमें ऑडियों और वीडियो रिकोर्ड भी की जा सकती है.

Image Source: X

SOS Stay Safe- इस ऐप की मदद से सिर्फ एक क्लिक में निकटतम पुलिस स्टेशन को SOS मेसेज भेजा जा सकता है. यह ऐप लोकेशन ट्रैकिंग और इमरजेंसी अलार्म जैसे फीचर भी प्रोवाइड करता है.

Image Source: X

इनमें से कई ऐप एक महिला के फोन में हर समय होने चाहिए ताकि एक क्लिक पर मदद जितनी जल्दी हो सके मिल जाए.

Image Source: X