Redmi कंपनी का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: mi.com

Redmi के मोबाइल फोन भारत ही नहीं, देश-विदेश में काफी पॉपुलर हैं.

Image Source: mi.com

रेडमी केवल मोबाइल ही नहीं, बल्कि ईयर बड्स भी बनाती है.

Image Source: mi.com

लेकिन क्या आप जानते हैं बेहतर प्राइस-रेंज में मोबाइ बनाने वाली इस कंपनी का मालिक कौन है?

Image Source: mi.com

रेडमी, चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड है.

Image Source: mi.com

शाओमी के सीईओ ली जून (Lei Jun) ने 2019 में एक Weibo पोस्ट में इस बात का ऐलान किया था.

Image Source: mi.com

रेडमी के अलावा शाओमी का सब-ब्रांड POCO भी है. POCO के मोबाइल भी भारत में बिकते हैं.

Image Source: mi.com

रेडमी के फोन कम कीमत में बेहतर कैमरा क्वालिटी के साथ आते हैं.

Image Source: mi.com

वहीं शाओमी के प्रोडक्ट थोड़े महंगे होते हैं, जो कि लेटेस्ट फीचर्स के साथ आते हैं.

Image Source: mi.com

इसके अलावा POCO के मोबाइल फोन की कीमत रेडमी और शाओमी की मिडिल रेंज में आती है.

Image Source: mi.com