Motorola Edge 60 Fusion की क्या है कीमत?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: motorola.in

मोटोरोला का नया फोन Edge 60 Fusion भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है.

Image Source: motorola.in

मोटोरोला Edge 60 Fusion तीन कलर ऑप्शन के साथ आया है.

Image Source: motorola.in

मोटोरोला के इस फोन में स्लिपस्ट्रीम, अमेजोनाइट और Zephry कलर में चॉइस कर सकते हैं.

Image Source: motorola.in

Edge 60 Fusion, 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आया है.

Image Source: motorola.in

मोटोरोला के इस फोन में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज का ऑप्शन भी मिलता है.

Image Source: motorola.in

Edge 60 Fusion में 5500 mAh की बैटरी लगी है, जिसे चार्ज करने के लिए 68 W का चार्जर लेना होगा.

Image Source: motorola.in

मोटोरोला के इस फोन की डिस्प्ले 6.67 इंच की है. इसमें 32 MP का फ्रंट कैमरा लगा है.

Image Source: motorola.in

Motorola की वेबसाइट पर इस नए फोन Edge 60 Fusion की कीमत 20,999 रुपये से शुरू है.

Image Source: motorola.in

मोटोरोला के इस नए फोन की सेल 9 अप्रैल की दोपहर 12 बजे होगी.

Image Source: motorola.in