ये मुस्लिम देश Ghibli Trend पर क्यों भड़का, नागरिकों को दी वार्निंग

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: freepik.com

भारत ही नहीं, दुनियाभर में Ghibli Trend तेजी से वायरल हो रहा है.

Image Source: freepik.com

जापान के प्रसिद्ध एनिमेशन स्टूडियो Ghibli का इस्तेमाल कर लोग अपनी एनिमेटेड फोटो बना रहे हैं.

Image Source: freepik.com

Ghibli Trend को बच्चों से लेकर बड़े और कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी फॉलो कर रहे हैं.

Image Source: freepik.com

एक तरफ जहां यह ट्रेंड तेजी से आगे बढ़ रहा है. वहीं एक मुस्लिम देश इसे लेकर चिंता में है.

Image Source: freepik.com

UAE में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने Ghibli ट्रेंड पर चिंता जताई है.

Image Source: freepik.com

Help AG के CTO निकोलाई सोलिंग ने कहा कि इन AI प्लेटफॉर्म्स पर चेहरे की फोटो अपलोड करने का मतलब है कि आप बायोमेट्रिक पहचान सार्वजनिक रूप से साझा कर रहे हैं.

Image Source: freepik.com

निकोलाई सोलिंग ने आगे कहा कि इस बायोमेट्रिक पहचान के एक बार चोरी होने के बाद वापस नहीं पाया जा सकता.

Image Source: freepik.com

AI टूल्स का इस्तेमाल करने से लोगों की प्राइवेसी को खतरा रहता है. इसका इस्तेमाल Deepfake बनाने के लिए किया जा सकता है.

Image Source: freepik.com

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एप्स को परमिशन देने से पहले सोचना चाहिए. प्राइवेसी पॉलिसी जरूर पढ़नी चाहिए.

Image Source: freepik.com