YouTube पर 7 करोड़ व्यूज़ होने पर कितने रुपये मिलते हैं?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: YouTube

यूट्यूब आज के समय में केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि कमाई का जरिया भी है.

Image Source: YouTube

लाखों यूट्यूबर्स इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए जरिए करोड़ों रुपये कमा रहे हैं.

Image Source: YouTube

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर्स होने जरूरी हैं.

Image Source: YouTube

यूट्यूब मोनेटाइज कराने के लिए पिछले 12 महीनों में अपलोड की गई वीडियोज के दिखने की टाइमिंग चार घंटे होनी चाहिए.

Image Source: YouTube

यूट्यूब चैनल के मोनेटाइज हो जाने के बाद एक वीडियो के 1,000 व्यूज़ पर 41.16 रुपये मिलते हैं.

Image Source: YouTube

इस हिसाब से अगर किसी वीडियो पर 1 करोड़ व्यूज़ हो गए, तो 4.12 लाख रुपये मिलेंगे.

Image Source: YouTube

अगर आपके अपलोड किए गए वीडियो पर 7 करोड़ व्यूज़ आते हैं तो 28.81 लाख रुपये मिलेंगे.

Image Source: YouTube

वीडियो पर 10 करोड़ व्यूज़ होने पर 41,16,000 रुपये कमाए जा सकते हैं.

Image Source: YouTube

इसके अलावा डिस्प्ले एड, स्किपेबल एड और नॉन-स्किपेबल ए़ड से भी रुपये कमा सकते हैं.

Image Source: YouTube