BSNL की फुल फॉर्म क्या है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: BSNL

BSNL एक टेली कम्युनिकेशन कंपनी है. भारत में इस कंपनी का नेटवर्क काफी बड़ा है.

Image Source: BSNL

भारत की इस टेलीकम्युनिकेशन कंपनी की शुरुआत सितंबर, 2000 में हुई.

Image Source: BSNL

BSNL का कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट अक्टूबर, 2000 से शुरू हुआ.

Image Source: BSNL

लेकिन इतने सालों का इस सर्विस का इस्तेमाल करते हुए भी लोग BSNL की फुल फॉर्म नहीं जानते हैं.

Image Source: BSNL

BSNL की फुल फॉर्म है- भारत संचार निगम लिमिटेड. ये एक 5G नेटवर्क कंपनी है.

Image Source: BSNL

इस टेलीकम्युनिकेशन कंपनी का पुराना नाम CellOne था.

Image Source: BSNL

BSNL का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 107 रुपये का है, जिसकी वैधता 35 दिनों की है.

Image Source: BSNL

BSNL का 80 दिन वाला Prepaid प्लान 485 रुपये का है, जिसमें आपको 2GB डाटा हर दिन मिलता है.

Image Source: BSNL

BSNL के इस पॉपुलर प्लान में 100 SMS/Day और अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी कर सकते हैं.

Image Source: BSNL