इंस्टाग्राम ने लगाया इन चीजों पर बैन, अब नहीं कर सकेंगे ये काम

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Meta

Meta लगातार ही इंस्टाग्राम और फेसबुक की प्राइवेसी को लेकर अपडेट लाती रहती है.

Image Source: Meta

इंस्टाग्राम पर हाल ही में Teen Accounts का फीचर आया था. ये Teen Accounts 16 साल की उम्र से कम के बच्चों के लिए बनाए गए थे.

Image Source: Meta

इन Teen Accounts के साथ उनके पैरेंट्स भी जुड़े रहते थे, जो इस बात पर निगरानी रखते थे कि उनका बच्चा किस व्यक्ति को सोशल मीडिया हैंडल पर जोड़ सकता है.

Image Source: Meta

इसके साथ ही बच्चे इंस्टाग्राम पर क्या-क्या कंटेंट देख सकते हैं, इसका कंट्रोल भी पैरेंट्स के हाथ में होता है.

Image Source: Meta

अब मेटा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों के लिए यह तय किया है कि अब बच्चों को लाइव स्ट्रीमिंग करने की परमिशन भी अपने पैरेंट्स से लेनी होगी.

Image Source: Meta

माता-पिता की बिना इजाजत के 16 साल से कम उम्र के बच्चे लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर पाएंगे.

Image Source: Meta

इसके साथ ही बच्चों के अकाउंट पर आने वाले मैसेज में ब्लर इमेज को खोलने के लिए भी पैरेंट्स की इजाजत लेनी होगी.

Image Source: Meta

इंस्टाग्राम पर Teen Accounts में वो इमेज ब्लर होकर आएंगी, जिनमें nudity होगी.

Image Source: Meta

मेटा ने कहा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक के Teen Accounts में ये अपडेट आने वाले कुछ समय में ही देखने को मिल सकता है.

Image Source: Meta