Samsung किस देश की कंपनी है?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: x.com/SamsungIndia

सैमसंग केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई देशों में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सेल करती है.

Image Source: samsung.com

सैमसंग के मोबाइल फोन बेहतर HD फीचर्स के साथ आते हैं, जिनमें कैमरा क्वालिटी भी अच्छी होती है.

Image Source: samsung.com

सैमसंग के टेलीविजन, कंप्यूटर और लैपटॉप HD डिस्प्ले के साथ आते हैं.

Image Source: samsung.com

ये कंपनी टेलीविजन और मोबाइल फोन के अलावा ईयर बड्स भी सेल करती है.

Image Source: samsung.com

सैमसंग की घड़ी को लेकर भी लोगों में काफी क्रेज नजर आता है.

Image Source: samsung.com

बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट सेल करने वाली सैमसंग साउथ कोरिया की कंपनी है.

Image Source: samsung.com

सैमसंग कंपनी की शुरुआत Lee Byung-Chull ने मार्च, 1938 में की थी.

Image Source: samsung.com

शुरुआत में ये कंपनी Grocery ट्रेडिंग स्टोर थी. 1969 से सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने शुरू किए.

Image Source: samsung.com

सैमसंग ने अपना सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट ब्लैक एंड व्हाइट TV बनाया.

Image Source: samsung.com