एक नंबर से दो Smartphone में WhatsApp कैसे चलाएं, यहां जानें ट्रिक!

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

WhatsApp के Linked Devices फीचर से एक ही अकाउंट को दूसरे फोन पर लॉगिन कर सकते हैं.

Image Source: Pixabay

दूसरे फोन के ब्राउज़र में WhatsApp Web खोलें और QR कोड स्कैन करें.

Image Source: Pixabay

दूसरे फोन के ब्राउज़र में डेस्कटॉप मोड चालू करें ताकि WhatsApp Web सही से काम करे.

Image Source: Pixabay

WhatsApp Beta का इस्तेमाल करें जिसमें मल्टी-डिवाइस फीचर बेहतर तरीके से काम करता है.

Image Source: Pixabay

मुख्य फोन से Linked Devices में जाकर QR कोड स्कैन करें. ये जरूर चैक करें कि दोनों फोन में इंटरनेट कनेक्शन स्थिर है फास्ट है.

Image Source: Pixabay

कोई भी थर्ड-पार्टी ऐप या मॉडेड WhatsApp (जैसे GBWhatsApp) का इस्तेमाल न करें, यह अकाउंट को बैन कर सकता है.

Image Source: Pixabay

लॉगिन प्रक्रिया के दौरान दोनों फोन चार्ज रहें ताकि कनेक्शन न टूटे.

Image Source: Pixabay

एक नंबर से दो फोन पर WhatsApp चलाने पर डबल नोटिफिकेशन मिल सकते हैं, इन्हें सही से सेट करें.

Image Source: Pixabay

दोनों फोन पर WhatsApp का इस्तेमाल करते समय डेटा और चैट की प्राइवेसी जरूर सुनिश्चित करें.

Image Source: Pixabay