YouTube के एक वीडियो से कितनी कमाई होती है?

Published by: राहुल पाण्डेय
Image Source: X

Youtube को आज के समय में कौन इस्तेमाल नहीं करता

Image Source: X

शहरों से लेकर छोटे-छोटे गांव तक हर किसी के फोन में यूट्यूब देखने को मिल ही जाता है.

Image Source: X

यूट्यूब कमाई का भी बहुत बड़ा साधन है और इसमें वीडियो बनाने वाले क्रिएटर्स की भी अलग- अलग तरीकों से कमाई होती है.

Image Source: X

ये पेमेंट क्रिएटर के कंटेंट की क्वालिटी, कैटेगरी और वीडियो पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करती है.

Image Source: X

यूट्यूब क्रिएटर्स के साथ उनकी वीडियो पर चलने वाले Ads का रेवेन्यू शेयर करता है. ये रेवेन्यू हर क्रिएटर के साथ अलग-अलग शेयर होता है.

Image Source: X

यूट्यूब से मिलने वाले पैसे कंटेंट कैटेगरी और कई दूसरे पहलू पर निर्भर करता हैं.

Image Source: X

रिपोर्ट्स की मानें तो एक कंटेंट क्रिएटर Ads रेवेन्यू का लगभग 55 प्रतिशत तक हिस्सा कमा सकता है.

Image Source: X

अगर एवरेज की बात करें तो एक क्रिएटर लगभग 1000 व्यूज पर 18 डॉलर यानी की करीब 1558 रुपये तक कमा लेता है.

Image Source: X

Youtube Shorts के जरिए भी कुछ यूट्यूबर्स पैसे कमाते हैं

Image Source: X