अब आप WhatsApp को एक साथ 4 डिवाइस पर चला सकते हैं, भले ही आपका प्राइमरी फोन इंटरनेट से कनेक्ट न हो.
WhatsApp ने प्राइवेसी सेटिंग्स को और बेहतर बना दिया है. अब आप तय कर सकते हैं कि कौन आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और ऑनलाइन एक्टिविटी देख सकता है.
WhatsApp ने नया चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है, जिससे आप अपनी खास चैट्स को PIN, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से लॉक कर सकते हैं.
अब आपको गलती से भेजे गए मैसेज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. WhatsApp में अब मैसेज एडिट फीचर दिया गया है, जिससे आप भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं, चाहे वह टेक्स्ट हो या मीडिया.
WhatsApp ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को अपने प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट किया है. यह AI चैटबॉट फीचर ग्रुप और बिजनेस चैट्स में मदद करता है.