YouTube पर 10 हजार व्यूज होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: Pixabay

YouTube क्रिएटर्स को CPM (Cost Per 1,000 Impressions) और RPM (Revenue Per 1,000 Views) के आधार पर पैसे मिलते हैं.

Image Source: Un

भारत में एक YouTube वीडियो पर 10 हजार व्यूज पर ₹30 से ₹300 तक की कमाई हो सकती है, यह CPM और RPM के आधार पर अलग-अलग हो सकता है.

अमेरिका, कनाडा, और यूरोपीय देशों में CPM और RPM ज्यादा होते हैं, जिससे वही वीडियो वहां ₹500 से ₹5000 तक कमा सकता है.

टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, एजुकेशन और बिजनेस से जुड़े वीडियो का CPM ज्यादा होता है, जबकि एंटरटेनमेंट और व्लॉगिंग का CPM कम होता है.

YouTube Shorts में विज्ञापन सीधे नहीं लगते, इसलिए शॉर्ट्स वीडियो से 10 हजार व्यूज पर कमाई बहुत कम होती है, लगभग ₹5 से ₹50 तक.

अगर दर्शक एड ब्लॉकर का इस्तेमाल करते हैं या स्किप करने योग्य विज्ञापनों को जल्दी बंद कर देते हैं, तो क्रिएटर की कमाई कम हो जाती है.

YouTube AdSense के मुकाबले ब्रांड स्पॉन्सरशिप से ज्यादा कमाई होती है. कई ब्रांड 10 हजार व्यूज वाले वीडियो के लिए ₹1,000 से ₹10,000 तक भी दे सकते हैं.

8 मिनट से ज्यादा लंबे वीडियो में मिड-रोल ऐड जोड़े जा सकते हैं, जिससे 10 हजार व्यूज पर आमदनी दोगुनी हो सकती है.

अगर किसी यूजर के पास YouTube Premium है और वह बिना ऐड देखे वीडियो देखता है, तब भी क्रिएटर को YouTube Premium Revenue से पैसे मिलते हैं.

Image Source: Unsplash