MrBeast (Jimmy Donaldson) दुनिया के सबसे बड़े YouTubers में से एक हैं और उनकी मासिक कमाई करोड़ों में होती है.

Published by: एबीपी टेक डेस्क
Image Source: X.com

उनके मुख्य चैनल MrBeast पर 200+ मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं जिससे उन्हें भारी ऐड रेवेन्यू मिलता है.

Image Source: X.com

YouTube ऐड रेवेन्यू से ही वह हर महीने लगभग $3-5 मिलियन (₹25-40 करोड़) कमा सकते हैं.

Image Source: X.com

उनके स्पॉन्सरशिप डील्स भी बेहद महंगे होते हैं, जहां कंपनियां प्रति वीडियो $1-2 मिलियन (₹8-16 करोड़) तक देती हैं.

Image Source: X.com

उनकी अन्य चैनल्स जैसे Beast Reacts, MrBeast Gaming, MrBeast Shorts से भी लाखों डॉलर की कमाई होती है.

Image Source: X.com

YouTube के अलावा, उनकी कंपनी Feastables (चॉकलेट ब्रांड) और MrBeast Burger भी हर महीने करोड़ों की सेल करती है.

Image Source: X.com

उनकी कुल मासिक कमाई $8-10 मिलियन (₹65-80 करोड़) तक जा सकती है, जो कई फैक्टर्स पर निर्भर करती है.

Image Source: X.com

उनके वीडियो हाई-प्रोडक्शन वाले होते हैं, जिनमें करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, लेकिन उनकी इनकम इससे कहीं ज्यादा होती है.

Image Source: X.com

MrBeast अपने YouTube रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा चैरिटी, गिवअवे और नए वीडियो प्रोजेक्ट्स में निवेश करते हैं.

Image Source: X.com

YouTube पर लगातार वायरल कंटेंट बनाने और अलग-अलग इनकम सोर्सेज के कारण वह दुनिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले YouTuber बने हुए हैं.

Image Source: X.com