बी-टाउन में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की हो रही है

साथ ही विजय और तमन्ना की लस्ट स्टोरीज 2 भी सुर्खियां बटोर रही है

27 जून को लस्ट स्टोरीज 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी

इस दौरान लस्ट स्टोरीज 2 की पूरी कास्ट मौजूद थी, लेकिन लाइमलाइट में छाए रहे तमन्ना और विजय

लस्ट स्टोरीज 2 की स्क्रीनिंग के दौरान विजय और तमन्ना ने हाथों में हाथ डाले एंट्री ली

अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करने के बाद पहली बार तमन्ना और विजय ने एक साथ पोज दिए

तमन्ना और विजय को स्क्रीनिंग के दौरान एक दूजे में खोए हुए देखा गया

तमन्ना और विजय एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे

तमन्ना के संग पोज देने में विजय काफी शरमा रहे थे

वहीं तमन्ना ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में काफी स्टनिंग लगीं

विजय ब्लैक पैंट-सूट में दिखे, उनके ब्लेजर पर फ्लावर प्रिंट बना हुआ था