पूजा भट्ट को मां न बन पाने का काफी अफसोस है

पूजा भट्ट का यह दुख बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में छलक आया

बिग बॉस शो में पूजा भट्ट ने अपनी टूटी शादी को लेकर भी खुलकर बात की

पूजा ने अपने एक्स हसबैंड मनीष मखीजा से रिश्तों को लेकर भी बेबिका धुर्वे से बातचीत की

पूजा भट्ट और मनीष मखीजा की शादी 11 साल चली थी

पूजा ने बेबिका को बताया, 'शादी के 11 साल बाद हमें लगा कि कुछ तो ठीक नहीं है, ऐसे में झूठ के साथ क्यों जीना'

पूजा के पति की राशि मकर पता चलने पर बेबिका ने बताया, 'मकर राशि वाले अच्छे पिता साबित होते हैं'

पूजा ने कहा, 'उस वक्त मेरा दिल सही जगह नहीं था, वो बच्चा चाहते थे, पर मैं नहीं चाहती थी'

पूजा भट्ट ने यह भी कहा कि अब मुझे बच्चे पसंद हैं

पूजा ने अपने तलाक पर बताया कि 'हमने गरिमा बनाए रखी और अपने रास्ते अलग किए'