बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है

जिसमें कई बड़े सितारों के साथ पलक पुर्सवानी ने भी एंट्री ली है

बिग बॉस के घर में हर एक कंटेस्टेंट को एक महीने के लिए सामान लाने की इजाजत होती है

वहीं, पलक पुर्सवानी एक महीने के लिए अपने साथ 150 कपड़े लेकर आईं हैं

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पलक पुर्सवानी ने यह खुलासा किया

इन 150 कपड़ों में उनके हर दिन के अलग कपड़े हैं

वहीं, रेगुलर कपड़ों के अलावा हर दिन के लिए नाइट वीयर भी अलग-अलग हैं

साथ में मैचिंग के हेयरबैंड और स्लीपर्स भी पलक पुर्सवानी बिग बॉस के हाउस में लाईं हैं

पलक अपने साथ 8 बैग लेकर आईं, जिनमें से 3 में केवल शूज हैं

बता दें कि पलक पुर्सवानी खुद एक फैशन डिजाइनर हैं