सलमान के शो बीबी ओटीटी 2 में आकांक्षा ने दोबारा इंट्री लेकर अपनी जगह तो बना ली है
हाल ही के एपिसोड में बिग बॉस ने आकांक्षा को फेक कंटेस्टेंट का टैग देकर उनकी मुश्किलें बढ़ा दीं
बिग बॉस ने फेक एक्टिंग के लिए उनको फटकार लगाई,जिससे वो रोने लगीं
बिग बॉस ने इन फेक कंटेस्टेंट के लिए टास्क के रूप में जेल का दरवाजा भी खोल दिया
आपको बता दें कि उनके साथ आलिया और मनीषा को भी जेल के अंदर लॉक किया गया है
और आकांक्षा को फेक कंटेस्टेंट का दोषी पाते हुए जेल के अंदर बंद कर दिया
असल में बिग बॉस ने जनता के निर्णय पर इन तीन सदस्यों को जेल के अंदर डाला है
और अब घर के सदस्य ये तय करेंगे कि उन्हें कौन से दो सदस्य फेक दिखाई देते हैं
आगे आने वाला एपिसोड अब काफी रोमांचक और शाकिंग होने वाला है