सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाई हैं
आपको बता दें कि सुचित्रा साल 2006 में अपने पति शेखर कपूर से अलग हुई थीं
जिसकी वजह उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को ठहराया था
जब उन्होंने प्रीति जिंटा पर अपना घर तोड़ने का आरोप लगाया था,तो एक्ट्रेस ने कहा था
मैं नंबर वन एक्ट्रेस हूं और आप तो काम तक नहीं करती हैं, आप एक होममेकर हैं
सुचित्रा ने प्रीति की उसी बात पर रिएक्ट करते हुए इस इंटरव्यू में बात की
उन्होंने कहा-ये दुनिया आजाद है और वह जो कुछ कहना चाहे कह सकती हैं
मुझे गर्व है कि मैं एक होममेकर हूं और मैंने 20 सालों तक अपने मां होने की जिम्मेदारी निभाई
मुझे उन्हें माफ करने की जरूरत नहीं है.वह मेरे लिए एक्जिस्ट ही नहीं करतीं