बॉलीवुड की इस हॉट शॉट फैमिली के सदस्य कितने पढ़े-लिखे हैं

किंगखान ने हंसराज कॉलेज दिल्ली से इकॉनोमिक्स में बीए किया है

इसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्यूनिकेशन में मास्टर करने के लिए एडमिशन लिया

लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ दिया.



Srk की बीवी मल्टी टैलेंटेड गौरी खान को बी-टाउन की 'पावर लेडी' कहा जाता है

इन्होंने मॉडर्न स्कूल वसंत विहार, नई दिल्ली से हाई स्कूल पास किया था

गौरी ने लेडी श्री राम कॉलेज दिल्ली से बीए (ऑनर्स) किया है



इसके बाद इन्होंने फैशन डिजाइनिंग में 6 महीने का कोर्स भी किया था

शाहरुख के बेटे आर्यन ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल से स्कूलिंग की है

इसके बाद वे इंग्लैंड के सेवेनोक्स स्कूल चले गए थे.

आर्यन ने कैलिफोर्निया के स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है

इन्होंने बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स, सिनेमैटिक आर्ट्स और टेलीविजन प्रोडक्शन वहीं से कंप्लीट किया है

किंगखान की लाडली सुहाना ने भी मुंबई के धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है

इन्होंने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था

इसके बाद एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई के लिए सुहाना ने NYU टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स न्यूयॉर्क में एडमिशन लिया.

किंग खान के छोटे बेटे अबराम खान की क्यूट तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं

अबराम अभी धीरू भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूलिंग कर रहे हैं