बॉलीवुड में ऐसे कई मुस्लिम सितारे हैं, जो कि नॉन वेज नहीं खाते

इन सितारों ने वेजीटेरियन बनने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किया है

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान पहले नॉन वेज खाते थे

आमिर खान को फिश, चिकन और अंडे खाना काफी पसंद था

साल 2015 में एक्स वाइफ किरन राव की एडवाइज पर आमिर वेजीटेरियन बन गए

वहीं, एक्टर इरफान खान नॉन वेज खाने के सख्त खिलाफ थे

यहां तक कि इरफान बकरा ईद पर कुर्बानी के भी विरोध में रहते थे

एक्टर आयशा टाकिया भी वेज फूड ही खाती हैं

पहले आयशा टाकिया भी नॉन वेजीटेरियन थीं और उन्हें मीट खाना पसंद था

लेकिन, बाद में एक्ट्रेस ने खुद को वेजीटेरियन में कंवर्ट कर लिया