प्रोफेशन लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में भी खूब चर्चा में रहती हैं पूजा भट्ट

पूजा 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेसस में से रहीं हैं

ये एक्ट्रेस निर्माता महेश भट्ट की सबसे बड़ी बेटी हैं

पूजा एक्टिंग से ज्यादा कॉन्ट्रॉवर्सी के लिए चर्चा में रहती हैं

एक्टिंम में तो आगे थीं पूजा पर पढ़ाई में नहीं

सिर्फ 12th पास हैं महेश भट्ट की लाडली

मुंबई से पूरी हुई है इनकी पढ़ाई

पूजा भट्ट ने मुंबई के ए एफ पेटिट गर्ल्स हाई स्कूल से इंटर की पढ़ाई पूरी की है

इसी के बाद इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल मॉडल के रूप में की थी

पूजा ने 17 की उम्र में हिंदी फिल्म डैडी में एक एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की

बता दें की पूजा बिग बॉस ओटीपी सीजन 2 के घर में एक प्रतियोगी के रूप में कदम रख चुकी हैं