नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में फेंका कितनी दूर भाला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

नीरज चोपड़ा ने 20 जून को पेरिस डायमंड लीग जीत ली है.

Image Source: PTI

नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में 88.16 मीटर दूर भाला फेंका.

Image Source: PTI

नीरज इस लीग में केवल तीन ही वैलिड थ्रो फेंक पाए, लेकिन ये थ्रो ही जीत के लिए काफी थे.

Image Source: PTI

नीरज चोपड़ा के पहले थ्रो ने ही उन्हें पेरिस डायमंड लीग में पहला स्थान दिलाया.

Image Source: PTI

दोहा डायमंड लीग में जर्मनी के एथलीट जूलियन वीबर, नीरज चोपड़ा से आगे रहे थे.

Image Source: PTI

दोहा डायमंड लीग में नीरज ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी का भाला फेंका था, फिर भी वे दूसरे स्थान पर रहे थे.

Image Source: PTI

जूलियन वीबर 87.88 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस डायमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे.

Image Source: PTI

नीरज चोपड़ा ने 88.16 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथ ये प्रतियोगिता जीत ली.

Image Source: PTI

नीरज ने इससे पहले Lausanne 2023 की डायमंड लीग जीती थी.

Image Source: PTI