भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई रविवार को लखनऊ में हो गई.

दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

दोनों लगभग डेढ़ साल से एक-दूसरे को जानते हैं.

दोनों की पहली बार मुलाकात एक शादी में हुई थी.

इसी शादी में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी.

इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई.

फिर दोनों के बीच की दोस्ती प्यार में बदल गई.

प्रिया उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से साल 2024 में लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं.

प्रिया इसके अलावा पढ़ाई में लॉ की डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं.

प्रिया ने नोएडा में एमिटी यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की थी.