रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान चुना गया है.

गिल कप्तानी की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ करेंगे.

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी.

गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं.

गिल भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.

उन्होंने टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता है.

बात करें गिल के निकनेम की तो इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था.

गिल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें बचपन से काका नाम से बुलाया गया है.

काका का मतलब पंजाबी में बेबी या छोटा लड़का है.