समाजवाद पार्टी की सांसद प्रिया सरोज भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी करने वाली हैं.

रिंकू और प्रिया 8 जून को लखनऊ में सगाई करने वाले हैं.

इसके बाद 18 नवंबर को वाराणसी में मौजूद ताज होटल में दोनों की शादी होगी.

प्रिया ने साल 2024 में लोकसभा चुनाव में मछलीशहर से जीत हासिल की थी.

प्रिया भारत की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं.

भारत में एक सांसद को हर महीने 1 लाख 24 हजार रुपए की सैलरी मिलती है.

इसके मुताबिक प्रिया की सैलरी 1 लाख 24 हजार मानी जा सकती है.

वहीं 2500 रुपए डेली भत्ता भी मिलता है.

इसके अलावा हर महीने निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 70 हजार मिलता है.

वहीं ऑफिस खर्च भत्ता 60 हजार मिलता है.