आशुतोष शर्मा ने सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी.

जिसकी वजह से वह इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं.

आशुतोष ने इस मैच में 31 गेंदों में ताबड़तोड़ नाबाद 66 रन बनाकर टीम को एक विकेट से मैच जीता दिया.

इस दौरान उन्होंने 5 चौके और इतने ही छक्के लगाए.

आशुतोष ने मध्य प्रदेश के साथ डोमेस्टिक क्रिकेट की शुरुआत की थी.

जिसके बाद उन्हें रेलवे में नौकरी मिली थी.

नौकरी मिलने के बाद आशुतोष रेलवे के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने लगे.

आशुतोष ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 32 टी20 मैच खेले हैं.

आईपीएल में उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं.

इस दौरान उन्होंने 36.42 की औसत और 177.08 की स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं.