आईपीएल में कई बार देखा गया है कि फैंस सिक्योरिटी को चकमा देकर मैदान में घुस जाते हैं.

इसी तरह आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी हुआ था.

जब कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला खेला जा रहा था.

इस मैच में रितुपार्नो पखीरा नाम का एक फैन विराट कोहली से मिलने के लिए मैदान के अंदर घुस गया.

पखीरा ने इस दौरान कोहली के पैर छुए.

लेकिन इसके बाद सिक्योरिटी पखीरा को मैदान के बाहर ले गई.

पखीरा को पुलिस कस्टडी में भेजा गया. साथ ही उनपर ईडन गार्डन मैदान में आने पर बैन भी लग गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पखीरा को सोमवार को बेल मिल गई.

इसके बाद पखीरा ने बताया कि जब मैने कोहली सर का पैर छुआ तो उन्होंने मुझे उठाया और मेरा नाम पूछा.

उन्होंने कहा कि जल्दी से भाग जा. इसके बाद कोहली ने सिक्योरिटी वालों को पखीरा को मारने से भी मना किया.