आईपीएल 2025 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया.

इस दौरान दिल्ली ने यह मैच 1 विकेट से जीत लिया.

दिल्ली की जीत में आशुतोष शर्मा हीरो बनकर उभरे हैं.

आशुतोष ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की पारी खेली.

आशुतोष पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे.

इस दौरान भी उन्होंने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली थी.

जिसके बाद इस साल के आईपीएल के लिए उनको टीम में शामिल करने के लिए चार टीमों के बीच लड़ाई देखने को मिली.

ऑक्शन में सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स ने आशुतोष के लिए बोली लगाई थी.

इसके बाद पंजाब ने भी उनको खरीदने की कोशिश की.

लेकिन आखिरी में दिल्ली ने 3.8 करोड़ रूपये में आशुतोष को टीम में शामिल कर लिया.