आईपीएल में हर साल कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिलता है.

आईपीएल में मौका मिलने के बाद पिछले कुछ सालों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी किस्मत बदल गई है.

मोहम्मद सिराज जो कि एक ऑटो ड्राइवर के लड़के हैं. वो आज भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं.

यशस्वी जायसवाल जो कि सड़क के किनारे पानी पूरी बेचा करते थे. वह आज भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं.

इस साल भी आईपीएल ने विग्नेश पुथुर जैसे युवा खिलाड़ी को मौका देकर उनकी किस्मत बदल दी है.

विग्नेश के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. इस साल मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रूपये में उन्हें टीम में शामिल किया था.

इसके बाद डेब्यू पर उन्होंने सीएसके के खिलाफ तीन विकेट लिए. जिसके बाद वह हर जगह चर्चा का विषय बने हुए हैं.

आशुतोष शर्मा जिन्होंने सोमवार को जबरदस्त पारी खेलकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी.

उनके पास एक टाइम के खाने के लिए पैसे नहीं होते थे.

आशुतोष इस वजह से अंपायरिंग किया करते थे. ताकि उन्हें एक टाइम का खाना मिल जाए.